शैक्षणिक विकास के लिए भविष्य रणनीति आवश्यक : प्रो विपिन कुमार त्रिपाठी
नई दिल्ली ( रिपोर्ट : टी एन भारती) एमपावर इन्डिया ट्रस्ट की ओर से इन्डिया इस्लामिक कल्चरल सेन्टर मे एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ । इस अवसर पर आई आई टी दिल्ली के भूतपूर्व अध्यापक प्रो विपिन कुमार त्रिपाठी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय मे नई पीढी को भविष्य की शिक्षा योजना से अवगत करना अति आवश्यक है । बच्चो को समाजिक तथा अध्यात्मिक क्षमता के विकास से संबंधित पाठ पढाना आवश्यक कदम है।
तिब्बत के पूर्व नेता और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य मनटो सुख ने कहा कि माता की गोद शिष्य का प्रथम स्कूल है । क्लासिक रूझान के साथ शिक्षा दे कर बच्चो का विकास किया जा सकता है । बच्चो को अभिभावक का सम्मान करना चाहिए ।
कश्मीर के शोधकर्ता डाक्टर एम एम अंसारी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर दस बरस पीछे है । पिछड़ेपन और गरीबी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे असमर्थ है ।
फ्यूजन ग्रूप आफ कम्पनी के अध्यक्ष तलहा हनफी ने दस्तावेज फिल्म निर्देशक के रूप मे बताया कि अति संवेदनशील गरीब बच्चो के लिए प्रयाग राज मे उच्च स्तरीय मुफ्त शिक्षा उपलब्ध है । बच्चो को खेल कूद , पुस्तकालय, कम्प्यूटर विज्ञान , प्रतियोगितात्मक शिक्षा भी मुफ्त दी जाती है । सभी धर्म के बच्चे लाभ प्राप्त कर रहे है।
भारत सरकार के पूर्व वरिष्ठ कार्यकर्ता डाक्टर जफर मेहमूद ने कहा कि केंद्र सरकार ने योजनाबद्ध आर्थिक विकास को ध्यान मे अल्पसंख्यक समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाए है । किन्तु बच्चो तक जानकारी नही पहुंच रही अत : स्कूल अध्यापक को बच्चो को पूर्ण जानकारी देना चाहिए।
एमपावर इन्डिया ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा राज्य सभा के पूर्व सचिव डाक्टर खालिद खान ने कहा कि एमपावर इन्डिया ट्रस्ट का मूल उद्देश्य शैक्षिक पुनर्जागरण के लिए योजनाबद्ध तरीके से भविष्य के लिए सभी समुदाय के बच्चो का विकास करना है । इस कार्यक्रम मे बडी संख्या मे विधार्थी और अध्यापक भी उपस्थित हुए।