कश्मीर युनिवर्सिटी श्रीनगर में सैषन की अध्यक्षता तथा शोध पत्र प्रस्तुति उपरान्त डॉ0 प्रदीप की पुस्तक का विमोचन
एन0आई0आई0एल0एम0 युनिवर्सिटी कैथल, हरियाणा के डीन एवं अर्थषास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ0 प्रदीप कुमार ने कष्मीर युनिवर्सिटी श्रीनगर में आई0सी0एस0एस0आर0 द्वारा स्पोन्सर तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने इन्फ्रास्ट्रक्चर सैषन की अध्यक्षता करते हुआ कहा कि आर्थिक तथा सामाजिक दोनों ही इन्फ्रास्ट्रक्चर राष्ट्र के विकास के लिए आवष्यक है। परन्तु सामाजिक आधारभूत ढांचा विषेषतौर पर षिक्षा तथा स्वास्थय स्तर में सुधार करके राष्ट्र को उच्च आर्थिक विकास की ओर ले जाया जा सकता है तथा वैष्विक स्तर पर तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य शीघ्र प्राप्त किया जा सकता है। आत्मनिर्भर भारत पर शोध पत्र प्रस्तुत करते हुये इन्फ्रास्ट्रक्चर को आत्मनिर्भर भारत के साथ जोड़कर अपने विचारों में उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ बड़े पैमाने पर उधोगीकरण समय की मांग है। इससे श्रमिकों को खाली समय में उधोग धंधों में संलग्न करके आय को दुगुना करने का अवसर भी प्रदान हो सकता है तथा सरकार का किसानों की दुगुनी आय करने का सकल्प भी पूर्ण किया जा सकता है। इसके साथ ही निर्यात प्रोत्साहन तथा आयात प्रतिस्थापन नीतियों द्वारा वैष्विक स्तर पर आत्म निर्भरता के लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकता है।
वैल्डिक्टरी सैषन में डॉ0 प्रदीप कुमार तथा डॉ0 दिनेष कुमार की पुस्तक ‘‘कोविड-19 का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव’’ का विमोचन कान्फ्रैन्स प्रेजीडैंट प्रो0 पुलिन बी0 नायक तथा अध्यक्ष प्रो0 सुधाकर पाण्डा भूतपूर्व वी0सी0, सैकेट्ररी डॉ0 अलोक शर्मा, श्री बलदेव प्रकाष एम0डी0 एंड सी0ई0ओ0 जे एंड के बैंक, प्रो0 बी0पी0 वीरभद्ररप्पा वी0सी0 के0यू0वी0ई0एम0पी0यू0 सुनिवर्सिटी सिमोगा (कर्नाटक) द्वारा किया गया। इस अवसर पर कान्फ्रैन्स वाईस प्रेजीडैंट डॉ0 दलीप कुमार तथा उपाध्यक्ष डॉ0 जी0एम0 भट्ट, तथा कष्मीर यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो0 इमतियाज उल्लहक, रजिस्ट्रार प्रो0 निसार तथा मारियम उपस्थित थे।
previous post