*संस्कार परिवर्तन एवं मन की जटिलताओं को दूर करता है- गीता ज्ञान*
*यही समय है जब गीता ज्ञान से स्वयं के जीवन को परिवर्तन कर कर्मयोगी जीवन द्वारा दैवी संपदा को प्राप्त कर सकते हैं- राजयोगिनी बी के ऊषा दीदी*
- *ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा दिया जा रहा आध्यात्मिक ज्ञान का प्रकाश मन के अंधकार को दूर कर जीवन को प्रकाशित कर रहा है- सुनील शर्मा*
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आज कंट्री इन होटल, वसुंधरा साहिबाबाद के दरबार हॉल में आयोजित *जीवन का आधार-गीता का सार* अंतिम सायंकालीन सत्र के सार्वजनिक कार्यक्रम में माउंट आबू से पधारे, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रेरक वक्ता, आध्यात्मिक शिक्षक एवं परामर्शक एवं मैनेजमेंट ट्रेनर राजयोगिनी बी के ऊषा दीदी ने अपने उद्बोधन में गीता ज्ञान के रहस्य को उजागर करते हुए बताया कि हर अध्याय योग पर आधारित है। गीता ज्ञान दिव्य बुद्धि रूपी लगाम द्वारा मन रूपी घोड़े को नियंत्रित करना सिखाता है। जिससे मन के प्रश्नों की जटिलता समाप्त होकर सहजता से संस्कारों में परिवर्तन आता है। सृष्टि चक्र में अभी यह समय है जब निराकार परमपिता परमात्मा शिव साधारण मानवीय रथ का आधार लेकर गीता ज्ञान देते हैं। जिससे आसुरी संपदा परिवर्तित होकर दैवी संपदा बन जाती है। कलह युग (कलियुग) के अंतिम समय में जब सम्पूर्ण चारित्रिक पतन हो जाता है तब ही सर्वश्रेष्ठ ईश्वरीय ज्ञान के प्रकाश तथा राजयोग की आभा से पुनः सतयुगी दैवी सृष्टि की स्थापना होती है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भ्राता सुनील शर्मा अपने पुत्र कार्तिक शर्मा सहित उपस्थित रहे। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था के साथ लंबे समय के संबंध बताते हुए कहा कि यह संस्था विश्व स्तर पर आश्चर्यजनक रूप से सेवा कर रही है। जिससे लगता है कि यह कार्य ईश्वर का ही कार्य है। यहां से प्राप्त आध्यात्मिक ज्ञान का प्रकाश मन के अंधकार को समाप्त कर जीवन को प्रकाशित कर रहा है।
आज मुख्य अतिथियों में हॉस्पिटल की डायरेक्टर उपासना अरोड़ा, एस एस स्कूल के डायरेक्टर आर आर खन्ना, इन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अभिनव शर्मा, नितिन वर्मा, अलका अग्रवाल, प्रोफेसर डीके शर्मा, वाइस चांसलर एचआर आईटी यूनिवर्सिटी, गौरव सोलंकी पार्षद, सुखविंदर सिंह, शशि शर्मा, डॉ बीके गुप्ता अध्यक्ष कृष्ण हॉस्पिटल, डॉ राजेश रंजन तथा अनिल कुमार सिंह हाउसिंग कमिश्नर श्री एडवोकेट के एन नागपाल (रिवेरा पब्लिक स्कूल), श्री रवीश कुमार यादव प्रिन्सिपल माधव सरस्वती विद्या मंदिर आदि गणमान्य जन उपस्थितरहे।
कल गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, पूर्व राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल, पूर्व पार्षद राजेन्द्र त्यागी, वर्तमान पार्षद शिल्पा चौधरी, राज कुमार भाटी, धीरज अग्रवाल, अनिल तोमर, अनिल अग्रवाल , विनीत शर्मा भाजपा नेता, विजय गुलाटी डायरेक्टर सेंट टेरेसा स्कूल, अलका अग्रवाल डायरेक्टर मेवाड़ इंस्टीट्यूट, देवेंद्र नारंग डायरेक्टर जयपुरिया मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, शालिनी गुप्ता को-फाउंडर पिंकिश फाउंडेशन, सत्यपाल नारंग अतिरिक्त जिला जज, गाजियाबाद आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारीज़ से ब्रह्माकुमारी सतीश दीदी, रमा दीदी, राजेश दीदी, सुनीता दीदी, लवली दीदी, ईशू दीदी, रंजना दीदी, रश्मि दीदी, दिव्या दीदी, गुंजन दीदी, देबीना दीदी उपस्थित रहे।