Economy India
Artha Pradesh

डबल इंजिन की सरकार की वजह से मध्य प्रदेश विकास के महामार्ग पर तेजी से अग्रसर-   मोहन यादव

oplus_0

डबल इंजिन की सरकार की वजह से मध्य प्रदेश विकास के महामार्ग पर तेजी से अग्रसर-   मोहन यादव

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रदेश में लोकशिकायतो के निवारण की एक महती योजना घोषित की। राजधानी दिल्ली के एमपी भवन में आयोजित  पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की 11 दिसंबर से लेकर आगामी 26 जनवरी तक प्रदेश में सरकार के विभिन्न विभागों की करीब 63 लोक सेवाओं से जुड़े सभी जन शिकायतों का निपटारा किया जायेगा।  इस क्रम में प्रदेश के सभी ग्राम व नगर पंचायतो और वार्डो में शिविर आयोजित किये जायेंगे और जनता के शिकायतों को बृहद स्तर पर निपटाया जायेगा और उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारीयों और जनप्रतिनिधियों को पुरुस्कृत भी किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नदी जोड़ो मिशन को साकार करने के लिए  प्रदेश की पार्वती , काली सिंध और चम्बल नदी को आपस में जोड़ने की महा शुरुआत भी की जाएगी। इस बाबत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया जिन्होंने प्रदेश की इस नदी जोड़ो योजना को लेकर प्रचुर वित्तीय सहायता का प्रदेश को आश्वासन दिया है।
संवाददाता सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री  13 दिसंबर को गीता जयंती के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में करीब सोलह हज़ार करोड़ ला गत की विकास योजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा की मध्यप्रदेश ने कृषि विकास के कीर्तिमान कायम किये है  और अब हम प्रदेश में उद्योग , बुनियादी संरचना , स्वास्थ्य शिक्षा सुविधाओं के व्यापक विस्तार पर तेजी से कार्य कर रहे है।  उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश देश के कई एक्सप्रेस राजमार्गो और रेलमार्गो की राष्ट्रीय कनेक्टिविटी का एक बड़ा केंद्र बनकर उभर रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में करीब एक लाख करोड़ के नए औद्योगिक निवेश का जिक्र किया जिसमे कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों की भागीदारी होगी।
मुख़्यमंत्री मोहन यादव ने कहा की प्रदेश में भू सम्पदा, जल सम्पदा, वन सम्पदा  और खनिज सम्पदा की प्रचुरता है जिसका हम पूरा सदुपयोग कर  प्रदेश की विकास  दर को बढ़ाने और भारी संख्या में रोजगार सृजन करने में उपयोग करना चाहते है। मुख्यमंत्री ने कहा की डबल इंजिन की सरकार की वजह से मध्य प्रदेश विकास के महामार्ग पर तेजी से अग्रसर हो रहा है।
oplus_1

Related posts

Media Editors Encourage Positive Values in Youth Through Constructive Role

NM Media

we have started a huge campaign to build infrastructure in the country: PM

Manohar Manoj

फ्री फ्री के चक्कर में सत्ता पाने वाली केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को कूड़ादान बना दिया – गोयल

Manohar Manoj